बारामूला और पुलवामा में नारकोटिक्स सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2.730 किलो चरस जब्त

श्रीनगर, 25 नवंबर (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बारामूला और पुलवामा में चल रहे एक सक्रिय नारकोटिक्स सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 2.730 किलोग्राम चरस ज़ब्त करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य सप्लायर भी शामिल है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि खास खुफिया जानकारी में बारामूला के कुंज़र इलाके में प्रतिबंधित सामान की मूवमेंट का संकेत मिला था। इस पर एनसीबी की एक टीम ने 20 नवंबर को धोबीवान निवासी बशीर अहमद मल्ला को रोका और उसके पास से 2.730 किलोग्राम चरस बरामद की। जांच के दौरान बशीर अहमद मल्ला के साथी मंसूर अहमद वानी को हिरासत में लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों से लगातार पूछताछ के बाद पुलवामा से मुख्य सप्लायर अब्दुल राशिद डार को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी से जांच के दौरान नशे की खरीद, परिवहन और वितरण से जुड़ी पूरी ट्रैफिकिंग चेन का पता लगाने में मदद मिली। तीनों आरोपितों की एनडीपीएस एक्ट से जुडी आपराधिक पृष्टभूमि है। मॉड्यूल को खत्म करने से एजेंसियों को कई आगे और पीछे के लिंकेज की पहचान करने में मदद मिली है। वित्तीय ट्रेल्स और संभावित अंतर राज्य कनेक्शन को सत्यापित करने के लिए आगे की जांच चल रही है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर