लोडर टैम्पो के कुचलने से मासूम बालक की मौत 

फिरोजाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार की सुबह लोडर टैम्पो के कुचलने से मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना उत्तर क्षेत्र के दखल निवासी पुनीत कुमार का बेटा डुग्गू (03) रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां से तेज गति से गुजर रहे एक लोडर टैम्पो ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को भीड़ ने दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर