जन्मदिन मनाने आए युवक ने प्रेमिका की हत्या की, फिर किया आत्मघाती प्रयास; दोनों की मौत

टोंक/जयपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जन्मदिन मनाने होटल पहुंचे युवक ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर खुद पर भी वार करते हुए जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती होटल के कमरे में मृत अवस्था में मिली, जबकि युवक गंभीर हालत में फर्श पर पड़ा था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मालपुरा डीएसपी आशीष प्रजापत ने बताया कि मृतकों की पहचान डिग्गी कस्बा निवासी मुकेश चौधरी (27) और ज्योति साहू (26) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। युवक का बुधवार को जन्मदिन था और उसे मनाने के लिए दोनों ने दूदू रोड स्थित गोकुल होटल में कमरा लिया था। होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।

पुलिस के अनुसार, गुस्से में आकर युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को भी घायल किया और जहर खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक युवती के परिजनों ने उसकी शादी समाज के एक युवक से तय कर दी थी, जो अगले वर्ष फरवरी में होने वाली थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव और विवाद हुआ, जो इस वारदात में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। होटल स्टाफ और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर