मीरजापुर, 14 अगस्त (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव निवासी 75 वर्षीय हीरा लाल यादव पुत्र उत्तम यादव की गुरुवार को गंगा में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सुबह वह गंगा घाट चेकसारी पर स्नान करने गए थे। बाढ़ का पानी घटने से नदी के तल में जमा कीचड़ और दलदल में फंस गए। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश करने लगे। खोजबीन के दौरान पास ही गंगा में उनका शव उतराया मिला, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



