मुरादाबाद के कुणाल अरोड़ा ने नेशनल पैरा रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी कुणाल अरोड़ा ने गुजरात में हुई यूटीटी सेकंड नेशनल पैरा रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पीतल नगरी का नाम रोशन किया है।

कुणाल अरोड़ा के पिता यशपाल अरोड़ा ने सोमवार को बताया कि 2 से 4 दिसंबर के बीच गुजरात में यूटीटी सेकंड नेशनल पैरा रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025-26 हुई थी। इसमें कुणाल ने अपनी मेन्स केटेगरी 8 में खेलते हुए सिंगल के ग्रुप मैच में सबसे पहले टंडेल (गुजरात) को एक तरफा मुकाबले में 3-0 के स्कोर से हराया । ग्रुप के दूसरे मैच में चंदर परकश (हरियाणा) को भी 3-0 के स्कोर से हराने के बाद अपने ग्रुप का प्री क्वार्टर क्लियर करते हुए क्वार्टर फाइनल में विजय (तमिलनाडू) को भी 3-0 के स्कोर से पराजित करते हुए सेमी फाइनल में स्थान बनाया।

कुणाल अरोड़ा ने सेमीफाइनल मैच में गजानन परमार (महाराष्ट्र) को हरा कर जीत हासिल करते हुए फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मैच में कुणाल अरोड़ा का मुकाबला डॉ अजय (कर्नाटक) के खिलाड़ी से हुआ जिसमें कुणाल ने एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कुणाल अरोड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद अपनी केटेगरी में इंडिया में नंबर एक खिलाड़ी भी बनने का रिकॉर्ड कायम रखा।

परिवार एवं अपने कोच को दिया श्रेय

कुणाल अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय हमेशा की तरह अपने परिवार एवं कोच को दिया। 32 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं कुणाल अरोड़ा पूर्व में भी कुणाल अरोड़ा कई बार नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप का फाइनल का ख़िताब जीतकर नंबर एक पर रह चुके है । कुणाल अरोड़ा के अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय 32 पदक हो चुके है । कुणाल के माता पिता यशपाल अरोड़ा एवं सोनिया अरोड़ा यही आशीर्वाद देते है इसी तरह अपने शहर और देश का नाम रोशन करता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर