मकान में लगी आग में जलकर वृद्ध की मौत, 10 लोग रेस्क्यू
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

फिरोजाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार देर रात काे एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। इस आग में जिंदा जलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि परिवार के 10 सदस्यों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
मोहल्ला दुली निवासी विनोद अग्रवाल (75) परिवार के साथ रहते थे। बीती रात अचानक उनके मकान से आग की लपटें उठने लगी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम व थाना पुलिस के साथ नगर मस्जिट्रेट विनोद कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। दमकल के साथ पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कई लाेगाें काे मकान की आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला।
नगर मजिस्ट्रेट ने सोमवार को बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। आग की लपटाें के बीच वृद्ध विनोद अग्रवाल फंस गए और बाहर नहीं निकल सके, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। वहीं परिवार के 10 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। आग लगने के कारणाें की जांच की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़