चूरु के सरदारशहर में एक घंटे की तेज बारिश से जगह-जगह पानी भरा
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

चूरु, 4 जून (हि.स.)। जिले के सरदारशहर में बुधवार सुबह करीब चार बजे हुई एक घंटे की तेज बारिश ने शहर में जगह-जगह पानी भर गया।
नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक के अनुसार, सरदारशहर में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश इतनी तेज थी कि शिव मार्केट, सब्जी मंडी और मुख्य बाजार की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे दुकानों के सामने जलभराव हो गया। कई दुकानों के बंद रहने से लोगों को खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा। पारीक ने बताया कि भानीपुरा, माकलसर, लूणासर, बीकमसरा, गिडगिचिया, भादासर, गोमटिया और राजासर सहित कई गांवों में बारिश दर्ज की गई है। इससे किसानों में खुशी की लहर है और मूंगफली, बाजरा, ग्वार व मूंग जैसी खरीफ फसलों की बुवाई जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि जलनिकासी के लिए जनरेटर की सहायता ली जा रही है। जहां पानी निकलने में बाधा है, वहां पाइपलाइन ब्लॉकेज को ठीक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी वर्षा हुई है।
नगर परिषद प्रशासन को सतर्क रहने और आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव