पिंडदान करने गया वृद्ध गंगा में नहाते समय डूबा, तलाश जारी
- Admin Admin
- Sep 21, 2025
मीरजापुर, 21 सितंबर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपट्टी घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पैगापुर निवासी 55 वर्षीय सोमारु बिंद पुत्र स्व. बंधु लाल बिंद पिंडदान करने घाट पर पहुंचे थे। सुबह लगभग 7:30 बजे गंगा स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अदलपुरा कुमार संतोष मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश शुरू करवाई। फिलहाल गोताखोरों की टीम गंगा में उनकी खोजबीन कर रही है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी कुमार संतोष ने बताया कि पैगापुर निवासी वृद्ध स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए थे। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों से भी अपील है कि स्नान के दौरान सावधानी बरतें और निर्धारित स्थान से ही गंगा में उतरें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



