प्रयागराज में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददोली गांव में रविवार को एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की वजह जमीनी विवाद प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददोली गांव में सरजू देवी 75 वर्ष पत्नी राज करन की रविवार को धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस कहना है कि हत्या की वजह अब तक जमीन का विवाद सामने आया है। हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही हत्या का मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर