जींद सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

जींद, 15 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पर गांव अलेवा के निकट शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। अलेवा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतक दिल्ली मेट्रो में काम करते थे।

गांव कुलतारन निवासी नवीन तथा गांव पाडला निवासी आशीष बीती देर शाम दिल्ली से बाइक पर सवार होकर जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे से अपने घर लौट रहे थे। गांव अलेवा के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि नवीन की गंभीर हालत देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान नवीन की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक आशीष के पिता बलवान की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर