हैलट अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में अज्ञात युवक ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी

कानपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित हैलट अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में शनिवार को 40 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। जब मजदूर काम करने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

हैलट अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से एक जोड़ी चप्पल और एक शॉल भी बरामद हुआ है। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टि में देखने से मृतक मजदूर लग रहा है। उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उसकी मौत कैसे फांसी लगाने से हुई है या उसे किसी ने मारकर लटकाया है। इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर