अनंतनाग पंझठ उत्सव: ग्रामीणों ने मिलकर झरने की सफाई की, परंपरा के तहत पकड़ी मछलियां
- Admin Admin
- May 18, 2025
जम्मू, 18 मई (हि.स.)। दशकों पुरानी परंपरा को निभाते हुए ग्रामीणों ने सालाना पंझठ उत्सव के दौरान झरने की सफाई की और सामूहिक रूप से मछलियां पकड़ीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गांव में लगभग 500 प्राकृतिक झरने हैं। हालांकि सरकार ने गांव के विकास को लेकर कई बार आश्वासन दिया है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एक निवासी ने कहा कि सरकारी वादे अब तक सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



