अनंतनाग पुलिस ने लापता लड़की के मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

अनंतनाग, 19 मार्च (हि.स.)। अनंतनाग पुलिस ने कोकरनाग से लापता लड़की के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का शव बरामद कर लिया गया है।

16 मार्च, 2025 को कोकरनाग पुलिस स्टेशन को एक लड़की (नाम का खुलासा नहीं किया गया) के बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली जिसके बाद तुरंत जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों से संकेत मिला कि उसे श्रीनगर के लवेपोरा निवासी निसार अहमद मीर के बेटे अल्ताफ मीर ने अगवा किया होगा जिसकी उम्र 31 साल है।

शुरू में बीएनएस की धारा 87 और 49 के तहत एफआईआर नंबर 15/2025 दर्ज की गई थी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया जिसके दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके खुलासे के आधार पर पीड़िता का शव श्रीनगर के लवेपोरा में उसके घर से बरामद किया गया।

बरामदगी और कबूलनामे के बाद अपराध की प्रकृति को उचित रूप से दर्शाने के लिए बीएनएस की धारा 64 और 103 को एफआईआर में जोड़ा गया। आगे के साक्ष्य जुटाने के लिए शव को पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

’अनंतनाग पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि न्याय दिया जाएगा और मामले के हर पहलू की गहन जांच की जाएगी। गहन जांच के बाद आरोपी और अपराध में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर