--पूरा सामान जलकर हुआ खाक
हमीरपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को पूर्व प्रधान के भाई ने अराजकतत्वों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गई है। पीड़ित ने मझगवां थाने में तहरीर दी है।
मझगवां थाने के उमन्नियां गांव निवासी पूर्व प्रधान महेश ने बताया कि उसके छोटे भाई हरीचरन पुत्र मंगना के घर में अराजकतत्वों ने घर में आग लगा दी। बताया कि आग लगने से झोपड़ी के अंदर रखा भूसा, लकड़ी जलकर राख हो गई है। आग लगने से करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आरोप लगाया कि गांव के अराजकतत्वों ने रात्रि में शराब पी और वहीं पर सिगरेट जला कर फेंक दी। जिससे अटारी में आग लग गई। जब तक वह व ग्रामीणों ने आग पर पानी डाल काबू पाया। तब तक सब जलकर राख हो गया था। मझगवां थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा