शाही जामा मस्जिद के सदर की जमानत पर चार अप्रैल को होगी सुनवाई
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

संभल, 02 अप्रैल (हि.स.)। शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की जमानत याचिका पर अब चार अप्रैल को सुनवाई होगी। 23 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था।
अपर ज़िला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश सैनी ने बताया कि जिला न्यायालय स्थित चंदौसी में एडीजे द्वितीय निर्भय नारायण राय की कोर्ट ने 27 मार्च को सदर जफर अली की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बुधवार दो अप्रैल काे इस मामले में परमानेंट जमानत याचिका की तारीख निहित थी। इस पर मामले में आज सुनवाई हुई, लेकिन केस डायरी न आने के कारण सुनवाई चार अप्रैल के लिए टाल दी गई है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक