बकाया बिल की मांग में आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 26 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंग आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिका कल्याण समिति ने बकाया बिल की मांग को लेकर बुधवार को खोरीबाड़ी सीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया। इस दिन संगठन के सदस्यों ने सीडीपीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

आंगनबाड़ी कर्मियों का आरोप है कि स्मार्टफोन देना था, लेकिन नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं इंसेंटिव और रिचार्ज बिल भी नहीं मिला है। ऐसे में 14 महीने की डिजिटल स्ट्राइक की गई है। डिजिटल स्ट्राइक के कारण दिसंबर से अंडा और सब्जी का बिल बंद कर दिया गया है। अगर बकाया बिल का तुरंत भुगतान नहीं किया गया तो अप्रैल से हर केंद्र से अंडे और सब्जियां बंद कर दी जाएंगी।

इस मुद्दे पर सीडीपीओ दावा दर्जी शेरपा ने बताया कि मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है। बकाया बिल शीघ्र भुगतान किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर