मीरजापुर में फूटा गुस्सा: शिक्षा नहीं, अब व्यापार कर रहे निजी स्कूल

- कांग्रेस का जोरदार धरना

मीरजापुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार पटेल के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।

डॉ. पटेल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा का मंदिर अब लूट का अड्डा बन गया है। उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही निजी स्कूलों ने फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। वहीं अभिभावकों पर कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म जैसी चीज़ों के नाम पर जबरन खर्च थोपा जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों से मिलीभगत कर ये स्कूल अभिभावकों की जेबें खाली करने पर आमादा हैं।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच एक आम मजदूर अभिभावक दोण् वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है और ऐसे में स्कूलों की यह जबरन वसूली उसके ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

धरने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाबचंद पांडे, चुनमुन शुक्ला, सुधाकर चमार, शशि भूषण दुबे 'पथिक', राजधर दुबे और जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर कृष्ण गोपाल चौधरी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर