
सिरसा, 15 मार्च (हि.स.)। सिरसा नगर परिषद के नवनिर्वाचत चेयरमैन वीर शांति स्वरूप के खिलाफ विधायक गोकुल सेतिया द्वारा की गई टिप्पणी पर वाल्मीकि समाज एकजुट हो गया है। इस प्रकारण को लेकर शनिवार को जहां शांति स्वरूप ने प्रेस कांफ्रेस की, वहीं वाल्मीकि समाज के लोगों ने सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया का पुतला फूंका और माफी मांगने को कहा।
इस मौके पर वाल्मीकि समाज के मोनू पेहवाल ने कहा कि विधायक मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधायक की टिप्पणी पूरे वाल्मीकि समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि एक गरीब व दलित समाज के व्यक्ति के नगर परिषद के चेयरमैन बनना विधायक को बर्दाश्त नहीं है। पेहवाल ने कहा कि समाज का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक जब तक माफी नहीं मांगते वाल्मीकि समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar