
गुवाहाटी, 1 जून (हि.स.)। असम में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश और असम के बाराइग्राम-दुल्लबछेड़ा सेक्शन में पटरियों पर पानी बहने के कारण, कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार काे बताया है कि रद्द की गयी ट्रेनों में 55688 सिलचर-दुल्लबछेड़ा को 2 और 3 जून को रद्द कर दिया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 55687 दुल्लबछेड़ा-सिलचर को 1 और 4 जून को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 55690/55689 बदरपुर-दुल्लबछेड़ा-बदरपुर को 2 और 3 जून को रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 15617/15618 गुवाहाटी-दुल्लबछेड़ा-गुवाहाटी को बाराइग्राम में शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा और 3 जून तक बाराइग्राम और दुल्लबछेड़ा के बीच रद्द रहेगी। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय