जींद : निर्माण मजदूरों ने फूंका सरकार का पुतला

जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा निर्माण मजदूरों के रद्द किए गए पंजीकरण से गुस्साए मजदूरों ने जलालपुर कलां गांव में मंगलवार को सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया। प्रदर्शनकारी निर्माण मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश कुमार व बारू राम ने बताया कि गत सप्ताह हरियाणा सरकार ने बिना किसी तहकीकात व छानबीन के मजदूरों का पंजीकरण रद्द कर दिया। जींद जिले में 35 हजार निर्माण मजदूरों का पंजीकरण ब्लॉक कर दिया वहीं जलालपुर कलां गांव में भी लगभग 150 मजदूरों का पंजीकरण रद्द कर दिया।

सरकार द्वारा रद्द किए गए पंजीकरण के कारण निर्माण मजदूरों में भारी रोष व गुस्सा है और मजदूरों ने पुतला दहन करके सरकार से मांग की है कि सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण अनब्लॉक किया जाए और उनकी बकाया सुविधा राशि जारी की जाए। 90 दिन के काम का अधिकार यूनियनों को दिलवाया जाए व फैमिली आईडी की बाध्यता को खत्म किया जाए। मजदूरों ने फैसला लिया कि जब तक उनका पंजीकरण बहाल नहीं किया जाता तब तक ये चुप नहीं बैठेंगे। गांव के मजदूर इन मांगों को लेकर छह फरवरी के जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन में भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सुविधा दिलवाने के नाम पर मजदूरों को लूटा जा रहा है। असल मजदूरों का पंजीकरण नहीं हो रहा और न ही सुविधाएं मिल रही है। सुविधा के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इन सबके बावजूद बीजेपी मजदूरों का असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर सांप्रदायिक व जातिवादी ध्रुवीकरण कर फिर से सत्ता में आ गई। इस मौके पर पवन कुमार, जयपाल, चमेली, सुशील, रामबीर, रोहित, सागर, रीना सहित अनेक मजदूर नेता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर