जम्मू के अखनूर में चिकित्सा स्थितियों के कारण सेना के कैप्टन की मृत्यु
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
Jammu, 2 फ़रवरी (हि.स.)। रविवार को जम्मू के अखनूर इलाके में चिकित्सा स्थितियों के कारण सेना के एक युवा कैप्टन की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कैप्टन रुद्र प्रताप सिंह अचानक गिर गए और उन्हें कल देर शाम सैन्य अस्पताल अखनूर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वाराणसी के रहने वाले अधिकारी की हालांकि चिकित्सा स्थितियों के कारण मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार कल पूरे सैन्य सम्मान के साथ गृह नगर में किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह