एडीए की कार्रवाई से आक्रोशित युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
अजमेर, 21 नवम्बर(हि.स.)। अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियोें पर फसल खराब करने का आरोप लगाते हुए एक युवक पृथ्वीराज नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस व एडीए के अधिकारियों ने समझाइश के करीब 5 घंटे बाद युवक को नीचे उतारा। एडीए अधिकारियों ने युवक को उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से बुधवार को पृथ्वीराज नगर स्थित चौरसियावास निवासी सुलेमान की जमीन से कब्जा हटाया गया। इससे नाराज होकर 32 साल का सुलेमान गुरुवार सुबह पृथ्वीराज नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। परिवार के लोग उसे तलाश करने लगे। इस दौरान उसके टंकी पर चढ़े होने की सूचना मिली।
सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरने के लिए समझाइश की। सूचना पर अधिकारी, पार्षद हामिद खान सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गए। करीब 5 घंटे की समझाइश के बाद युवक पानी की टंकी से उतर गया।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसे सुनवाई होने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह नीचे उतरा। उसने बताया कि कल भी उसकी मां पप्पू देवी ने अधिकारियों के पैर पक़डे थे। 12 साल से अपनी समस्या को लेकर परेशान हो हैं, लगातार एडीए के चक्कर काट रहा हैं उसकी इतनी कमाई नहीं कि वह कोर्ट तक जा सके, जिसके कारण आज उसे यह कदम उठाना पड़ा। एक दिन पहले हाथ-पैर जोड़ने के बावजूद भी एडीए ने फसल को बर्बाद कर दिया। मजदूरी करके यह फसल उगाई थी। उसकी यही मांग है कि उसकी पैतृक जमीन पर जमीन दी जाए।
मां पप्पू देवी ने बताया कि बेटा सुलेमान हॉस्पिटल जाने की कहकर घर से निकला था। सुबह साढ़े छह बजे के करीब घर से निकला था। बेटे को जब ढूंढ रहे थे तब उसे टंकी पर चढ़ा हुआ देखा था। बेटा रोजाना मजदूरी करने के बाद एडीए के जाकर शिकायत देता था। कोई भी कार्रवाई एडीए की ओर से नहीं की जा रही थी, जिसके कारण परेशान होकर बेटा आज टंकी पर चढ़ गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष