शराब ठेकेदार की संपति कुर्क, विभाग को बकाया राशि का नहीं किया भुगतान

चित्तौड़गढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। आबकारी विभाग चित्तौड़गढ़ ने शराब ठेकेदार की संपति को कर्क करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। शराब ठेकेदार पर विभाग का करीब 17 लाख 34 हजार रुपए बकाया चल रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी शराब ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो विभाग ने सख्त कदम उठाया है। चित्तौड़गढ़ जिले में संभवतया पहला मामला है, जिसमें शराब ठेकेदार की संपति नीलाम हुई हो। साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ऐसे अन्य ठेकेदारों को भी चेताया है, जो कि समय पर भुगतान नहीं करते।

जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कपासन तहसील के बेनीपुरिया निवासी नाथू पुत्र चतरा सालवी ने आबकारी विभाग में ठेकेदार था। इसने वर्ष 2023-24 में दुकान ली थी। इसके नाम पर कपासन नगरपालिका की दुकान नंबर एक आवंटित हुई थी। इस दुकान के बदले ठेकेदार ने आबकारी विभाग को राशि समय पर जमा नहीं करवाई थी। विभाग में इसके 17 लाख, 34 हजार 366 रुपए बाकियात चल रहे थे। कई बार विभाग उसे नोटिस भी दे चुका था। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले में कपासन आबकारी वृत निरीक्षक को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर आबकारी वृत निरीक्षक नन्द किशोर वैष्णव ने राजस्व विभाग से संपर्क किया। साथ ही ठेकेदार नाथू सालवी के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके जाम पर कृषि जमीन होना सामने आया। इस पर वृत निरीक्षक के अलावा हिंगोरिया पटवारी लीला जाट, सरपंच भैरूलाल भील, जामदार बाघसिंह आदि बेनीपुरिया पहुंचे। यहां शराब ठेकेदार की 0.06 हेक्टेयर भूमि कुर्क करने की कार्यवाही की गई। भविष्य में यह भुगतान नहीं करता है तो जमीन नीलाम करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

एमनेस्टी योजना में भी दी गई थी छूट

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि करीब एक साल से ठेकदार राशि जमा नहीं करवा रहा था। विभागीय निर्देशों पर एमनेस्टी योजना में भी ठेकेदार को छूट के साथ राशि जमा करवाने को कहा था। इसमें भी ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो जमीन कर्क करने की कार्यवाही की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर