निगम ने 3 दिवस में 75 से अधिक गायों को पहुंचाया हिंगौनिया गौशाला
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। शहर में चल रही अवैध डेयरियों पर कार्रवाई की जा रही है तथा गायों को हिगौनिया गौशाला भेजा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार रात को 3 बजे तक टीम द्वारा कारवाई की गई तथा डॉ. राकेश कलोरिया ने अपनी टीम के साथ नायला हाउस, टोंक फाटक एवं महेश नगर क्षेत्र में संचालिक अवैध डेयरियों पर कारवाई कर 25 गायों को हिंगौनिया गौशाला पहुंचाया। इसके बाद सुबह कारवाई कर 50 से भी अधिक गायों को हिंगौनिया गौशाला पहुंचाया। इससे पूर्व भी शनिवार 1 मार्च को विद्याधर नगर क्षेत्र में अवैध संचालित डेयरियों पर गायों को पकड़कर हिंगौनिया गौशाला पहुंचाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश