राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट: अलवर के विकास में मील का पत्थर होगी साबित- केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
अलवर, 30 नवंबर (हि.स.) राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024 का शनिवार काे जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव थे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर में हुआ यह एमओयू अलवर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अलवर जिला देश और प्रदेश कि राजधानी के मध्य स्थित हैं। जिस कारण विकास की बड़ी सम्भावनाएं हैं। क्योंकि अलवर जिले की स्थिति सभी तरह से अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि अब अलवर जिले को स्वच्छ बनाना हैं। अलवर को सबसे साफ सुथरा शहर बनाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने इन्वेटर समिट के कार्यक्रम की जानकारी दी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एम.आर मीना ने कहा कि अभी तक कुल 240 निवेशकों के लगभग 10147.44 करोड रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए ब्रेन बिल्डेरा फाउंडेशन द्वारा 625 करोड रुपये, औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए मैसर्स अलवर डायनेमिक प्रा.लि. द्वारा 425 करोड रुपये, हैवल्स इंडिया लि. द्वारा 375 करोड रुपये, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में मैसर्स देवादि ऑयल प्रोसेसिंग प्रा.लि. द्वारा 250 करोड रुपये तथा महेश एडिबल ऑयल मैन्यूफेक्चरर्स द्वारा 160 करोड रुपये, ई-वेस्ट रिसायक्लिंग के लिए ग्रीन स्पेस ईको मैनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा 200 करोड रुपये, केमिकल्स क्षेत्र में लॉर्ड क्लोरो एल्कलीज द्वारा 175 करोड रुपये, विश्वविद्यालय स्थापना के लिए चिल्ड्रन एकेडमी सोसायटी द्वारा 100 करोड रुपये, स्पोट्र्स एकेडमी स्थापना के लिए मारूति नन्दन एजुकेशनल सोसायटी द्वारा 90 करोड रुपये, होटल एवं पर्यटन क्षेत्र में बुर्ज सेलिब्रेशन द्वारा 65 करोड रुपये, यश होटल्स एंड रिसॉट्र्स एलएलपी द्वारा 37 करोड रुपये एवं अगोरा होटल्स एंड सिसॉट्स द्वारा 25 करोड रुपये निवेश के एमओयू संपादित किए जाएंगे। इसमें आगामी समय में अलवर औद्योगिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा। इन निवेशकों के एमओयू धरातल पर आने के पश्चात लगभग 26 हजार 600 से अधिक नवीन रोजगारों का सृजन होगा। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक सुखवंत सिंह, रमेश खींची, लघु उद्योग केंद्र के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, एसपी संजीव नैन, कार्यवाहक एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, रीको के क्षेत्रीय अधिकारी परेश सक्सेना, भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, बनवारी लाल सिंघल, रमन गुलाटी, शशांक झालानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सतीश यादव सहित अनेक इन्वेस्टर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिले के प्रमुख उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों एवं विभिन्न द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान जिले के ओडीओपी उत्पाद के रूप में ऑटोकम्पोनेन्ट उत्पादों की प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार