बिश्नाह में लोगों और पुलिस की मदद से पशु तस्करी का प्रयास विफल

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। देर रात करीब 11ः30 बजे क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन बिश्नाह को सूचना दी कि विशेष समुदाय के लोग खेरी बिश्नाह में पशुओं को लोड कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस स्टेशन बिश्नाह की पुलिस पार्टी स्थानीय लोगों के साथ मौके पर गई और पाया कि कुछ लोग एक ट्रक में पशुओं को लोड कर रहे थे जिसका पंजीकरण नंबर जेके02 एके-5871 था ।

पुलिस पार्टी को देखकर उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और ट्रक को मौके से तेज कर दिया। लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक उनका पीछा करने के बाद पुलिस ने जाख के पास ट्रक को रोका लेकिन ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल रहा। स्थानीय लोग पुलिस की मदद से ट्रक को रेहल में एक गोशाला में ले गए और पशुओं को उतारा। पशुओं को उतारने के बाद एसडीपीओ आरएसपुरा ने लोगों को शांत किया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसके बाद पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर स्टेशन बिश्नाह ले गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर