बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन बच्चे नदी में डूबे, एक का शव बरामद

पटना, 23 सितंबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड अन्तर्गत देदौल बैगन चौक के पास बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन नाबालिग युवक डूब गए, उनमें से एक का शव बरामद किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

नदी में कुल 6 बच्चे नहाने गए थे, उनमें से तीन पानी में डूब गए, जबकि तीन युवकों को बचा लिया गया है। नदी में डूबे तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही मुरौल अंचल अधिकारी और सकरा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव बरामद किया गया, जबकि बाकी दो युवकों की तलाश जारी है। नदी में पानी की तेज़ धार और गहराई के कारण बचाव कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जारी--

------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर