जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में घुमंतु,अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज ने सरकार के आदेश के बावजूद हजारों लोगों को यथा स्थान पर पट्टे नहीं मिलने पर विधानसभा कूच का ऐलान किया है।
जयपुर के गोनेर रोड स्थित बागरियों की ढाणी मैं आयोजित घुमंतू समाज हित में आयोजित शिविर में भजनलाल सरकार की ओर से घुमंतू समाज हित में चलाए जा रहे ऐतिहासिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई एवं धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही आदेशों की अनुपालना में रोड़ा अटका रहे सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ विधानसभा में बड़े प्रदर्शन के लिए नौ सदस्य कमेटी का गठन किया गया।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग ने घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के लोगों को यथा स्थान पर पट्टे देने के आदेश सरकार ने दे दिए हैं। इसके बावजूद कहीं ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति स्तर पर ग्राम सचिव तथा विकास अधिकारी आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं । इस कारण आज प्रदेश भर में घुमंतु समाज सड़कों पर हैं। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के घुमंतू समाज प्रदेश कमेटी ने मांग की हैं कि सरकार घुमंतू समाज के साथ-साथ घुमंतू समाज जिस भूमि पर रह रहा हैं, उसका भी पीटी सर्वे एवं नक्शा बनाकर घुमंतू समाज को पट्टे लेने में आ रही दिक्कतों को दूर करें।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश