राज्य का दर्जा देने की घोषणा, सरकार का वादा- तारा चंद

जम्मू 08 फरवरी (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तारा चंद ने जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा शीघ्र घोषित करने की मांग की है क्योंकि यह पिछले वर्ष विधानसभा चुनावों के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की भोली-भाली जनता से किया गया एक सच्चा वादा था।

छंब विधानसभा क्षेत्र के चक मलाल गांव में एक मासिक बैठक को संबोधित करते हुए तारा चंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को सत्ता में बैठी पार्टी ने धोखा दिया है क्योंकि उनसे कहा गया था कि वे अपना कीमती वोट दें और चुनाव के बाद राज्य का दर्जा बहाल करने की उनकी मांग पूरी की जाएगी लेकिन यह कहते हुए दुख हो रहा है कि करीब पांच महीने बीत जाने के बाद भी जनता राज्य का दर्जा मिलने का इंतजार कर रही है। तारा चंद ने मांग की कि दिहाड़ी मजदूरों को तत्काल नियमित किया जाना चाहिए क्योंकि नई योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र में करीब एक लाख रिक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सत्ता में बैठी पार्टियों द्वारा प्रति परिवार 12 सिलेंडर एवं प्रति व्यक्ति 11 किलो राशन देने के वादे अभी भी अधर में लटके हुए हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निराश्रित, वृद्धावस्था पेंशनधारकों और विकलांगों के मानदेय में वृद्धि की वकालत की क्योंकि वे बहुत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं की अत्यधिक दरों ने गरीब जनता को भोजन और रोजगार के बिना रहने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने सरकार से मनरेगा के तहत धन बढ़ाने के लिए कहा ताकि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल सकें। स्थानीय आवंटियों के लिए स्थायी अधिकारों की मांग करते हुए तारा चंद ने कहा कि जो ग्रामीण भूमिहीन और बीपीएल हैं उन्हें मालिकाना हक दिया जाना चाहिए ताकि वे भी पूरे आत्मविश्वास के साथ अनाज का उत्पादन कर सकें और समृद्ध जीवन जी सकें। बैठक में अन्य लोगों ने भी बात की जिनमें सर्वश्री मदन लाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर समिति खौड़, अशोक शर्मा, सूरज सिंह, हरनाम सिंह, देविंदर सिंह बिट्टू, तरसीम सिंह, घारू राम, राम लाल, सूरज प्रकाश, सरफो देवी, वीना देवी, अवतार सिंह मन्हास और अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर