अन्नपूर्णा देवी ने चयनित युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। विज्ञान भवन में आयोजित रोजगार मेले में कई युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
अन्नपूर्णा देवी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में 51,000 से अधिक चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। दिल्ली में इस आयोजन में भाग लिया और युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ नियुक्ति नहीं, नए भारत की नई उम्मीदों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं को अवसर देने और आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी