कोरबा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

कोरबा, 04 मार्च (हि. स.)। शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में आज मंगलवार काे वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशुतोष पांडेय (आई. ए. एस.) आयुक्त, नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि आयुक्त आशुतोष पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन विद्यार्थियों में वर्ष भर के वैचारिक मतभेदों को भुलाकर जीवन के लक्ष्य प्राप्ति की यात्रा की ओर अग्रसर होना है, अपने अंदर की रुचि, हॉबी को विकसित करने की आवश्यकता है।वर्तमान में विद्यार्थियों में पुस्तक पढ़ने की रुचि कम हो रही है, अधिकांश समय मोबाइल में दे रहे है, इससे वैचारिक शक्ति का विकास नहीं हो रहा है। विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाना होगा, खुद को समय देना होगा , नित प्रतिदिन सीखते रहकर भविष्य को उज्ज्वल बनाना होगा। आयुक्त ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों से आग्रह किया कि अपने आस-पास ,गांव ,शहर को स्वच्छ रखने के लिये प्लास्टिक का उपयोग कम करें और दूसरों को भी प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिये प्रेरित करें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये वर्षभर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक ,जागरूकता एवं खेलकूद गतिविधियों की उपलब्धियों को साझा किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ,प्राध्यापकों, शैक्षणिक समितियों के लिये अपने कौशल का जश्न मनाने एवं पुरस्कृत करने के लिये प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव मनाया जाता है।
विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी, रेड रिबन क्लब,कैरियर काउंसिलिंग ,प्लेसमेंट सेल के गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी कौशल दिखाया। महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के 193 खिलाड़ियों ने 28 खेल विधा में परिक्षेत्र /अंतरराज्यीय स्पर्धा में भाग लिया। 86 खिलाड़ियों में राज्यस्तरीय प्रतिनिधित्व किया, 29 खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय में प्रतिनिधित्व किया जिसमें 14 खेलों में विजेता और 06 खेलों में उपविजेता रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी