वार्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव युव तरंग का आयोजन
- Neha Gupta
- Nov 19, 2025

जम्मू, 19 नवंबर । जम्मू क्लस्टर विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव युव तरंग 2025 का तीसरा दिन कलात्मक ऊर्जा, संगीत प्रतिभा और रचनात्मकता के शानदार संगम के साथ संपन्न हुआ। पूरे दिन परिसर में दृश्य कला और संगीत की विविध प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों का मन मोहा। दृश्य कला की तीन प्रमुख प्रतियोगिताएँ, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और कार्टूनिंग, जीसीओई डॉ. मोनिका शर्मा और डॉ. मोहम्मद जुबैर की देखरेख में आयोजित की गईं, जिनका मूल्यांकन अंकुश केसर, महुआ गुप्ता और डॉ. अमरजीत सिंह ने किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में जीसीओई की हरसिमरन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जीसीडब्ल्यू गांधी नगर की कौशिका भट्याल और सिमरन चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में भी हरसिमरन कौर ने अपनी रचनात्मकता से पहला स्थान अपने नाम किया। माधव सोंत्रा दूसरे और मोहम्मद ज़ैगम सलारिया तीसरे स्थान पर रहे। तानिया मन्हास को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्टूनिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता से दर्शकों को प्रभावित किया। जीसीडब्ल्यू गांधी नगर की परसे शर्मा ने पहला, जीजीएम साइंस कॉलेज के मोहम्मद ज़ैगम ने दूसरा और रुचिरा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सोनाक्षी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संगीत खंड में आईक्यूएसी निदेशक डॉ. मीनाक्षी बंद्राल के मार्गदर्शन में लोक ऑर्केस्ट्रा और लाइट वोकल सोलो प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। निर्णायक प्रो. अनुपमा शर्मा, धर्मेश नरगोत्रा और जगदीप सिंह रहे। लाइट वोकल सोलो में मुकेश कुमार ने प्रथम, रिधिमा बाजपेयी ने द्वितीय और गुंजन चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि धीरज कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।



