RS Pura Royals Cricket Club won the Winter Cricket Cup
- Rahul Sharma
- Jan 20, 2025
आरएस पुरा। स्टेट समाचार
आरएस पुरा- सुचेतगढ़ मार्ग स्थित सतोवाली मैदान में 21 जनवरी को शुरू हुई विंटर क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को आरएस पुरा रॉयल्स तथा पीटर 11 क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएस पुरा रॉयल्स क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 123 रन बनाए। रॉयल्स क्रिकेट क्लब की तरफ से सिद्धार्थ भट्ट ने सबसे अधिक 31 रन बनाए, जबकि बल्लेबाज ए.जी ने 26 और राम दयाल ने 17 रनों का योगदान दिया।
वहीं, 124 रनों का पीछा करने उतरी पीटर 11 की टीम की शुरुआत शुरुआती ओवर में काफी अच्छी रही। टीम के बल्लेबाज करण सिंह ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि लखविंदर टिंकू ने 25 और विशाल सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवर में पीटर 11 की टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन आरएस पुरा रॉयल्स क्रिकेट क्लब की शानदार गेंदबाजी ने पीटर 11 की टीम को 118 रनों पर ही रोक दिया। इस तरह, आरएस पुरा रॉयल्स क्रिकेट क्लब ने 6 रनों से मैच जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया।
इस मौके पर विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दिलीप कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके खेल की जमकर प्रशंसा की। खासतौर पर उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों, जिनमें सनी मन्हास, प्रदीप शर्मा, शुभम शर्मा और नवीन भारती शामिल थे, की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन क्षेत्र में होना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी खेलों की तरफ आगे बढ़ सके। इसके साथ ही, उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।