परिजनों ने इंस्टाग्राम चलाने से रोका तो घर से चले गए नाबालिग भाई-बहन, पुलिस ने परिवार से मिलवाया 

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने सागरपुर इलाके से लापता दाे बच्चाें काे खाेज कर परिवार से

मिलवाया है। जांच में पता चला है कि घरवालों द्वारा हर समय इंस्टाग्राम चलाने से मना करने पर नाबालिग भाई बहन घर से निकल गए थे। पुलिस ने दोनों को परिजनों को सौंप दिया है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 25 फरवरी को सागरपुर थाने में परिजनों ने नाबालिग भाई बहन के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बच्चों की तलाश शुरू की। लापता बच्चों का पता लगाने के लिए एएचटीयू के इंस्पेक्टर बलवीर सिंह व एसआई शिल्पी आदि पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई।

डीसीपी के अनुसार पुलिस ने विभिन्न इलाकों में जाकर बच्चों की फोटो की मदद से उनकी तलाश की। पुलिस को दो दिन बाद उस वक्त सफलता मिली, जब दोनों बच्चों को बदरपुर इलाके से ढूंढ निकाला गया। पूछताछ में पता चला कि परिजन उन्हें इंस्टाग्राम चलाने से रोकते थे। इससे नाराज होकर दोनों एक दोस्त के यहां चले गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर