
तिनसुकिया (असम), 09 मार्च (हि.स.)। जिला के लिडू में आज मादक पदार्थों के विरूद्ध एक जागरूकता बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक त्रिवेणी संघ के संरक्षण में लिडू रोड गांव में आयोजित की गई।
आज की स्थिति में, घातक नशीले पदार्थ समाज के लिए एक प्रमुख व्याधी बन गए हैं। राज्य में नशेड़ियों या नशे के आदी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य की कई नई पीढ़ियां विनाश के कगार पर हैं। कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। लिडू रोड गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में त्रिवेणी संघ की ओर से एक नशामुक्ति जागरूकता बैठक आयोजित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता बिप्लोबी गोगोई के नेतृत्व में आयोजित सभा में लिडू क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तियों द्वारा नशे के दुरुपयोग के खतरे के खिलाफ सावधानी बरतने को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं।
बैठक की अध्यक्षता लिडू के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोगोई ने की, जिसमें असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद तिनसुकिया जिला के उपाध्यक्ष कंचन बोरा के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र गौतम, सिराज अहमद, अनुप बिस्वास, शिबू दास, आशीष दास और कई अन्य क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय