अनुव्रत मंडल ने बीमारी का हवाला देकर एसडीपीओ ऑफिस जाने से किया इनकार, लेकिन पार्टी कार्यालय पहुंचे

कोलकाता, 31 मई (हि. स.)।बीरभूम के तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल ने शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में पेश होने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसकी वजह शारीरिक अस्वस्थता बताई। लेकिन इसी दिन दोपहर बाद वह सीधे जिला पार्टी कार्यालय पहुंच गए, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

तृणमूल नेता को शनिवार सुबह 11 बजे एसडीपीओ ऑफिस में हाज़िर होने के लिए कहा गया था। यह समन उस एफआईआर से जुड़ा हुआ है, जिसमें अनुव्रत मंडल पर बोलपुर थाने के आईसी लिटन हालदार के साथ अशोभनीय भाषा में बातचीत करने का आरोप है। यह बातचीत एक वायरल ऑडियो क्लिप के जरिए सामने आई थी, जिसे लेकर पार्टी के निर्देश के बाद अनुव्रत ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

हालांकि, शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देकर एसडीपीओ कार्यालय न जाकर अनुव्रत मंडल की ओर से उनके छह वकील वहां पहुंचे। लेकिन इसके लगभग चार घंटे बाद दोपहर 3:10 बजे के करीब वह अपने घर से निकलकर कार में सवार होकर सीधे तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यालय पहुंच गए।

महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एसडीपीओ ऑफिस में न जाकर पार्टी कार्यालय तक जाने को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। वे पूछ रहे हैं कि जब स्वास्थ्य की हालत इतनी खराब थी, तो क्या अनुव्रत मंडल के लिए पार्टी दफ्तर तक जाना संभव था? इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक अनुव्रत मंडल की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर