एनटीपीसी कहलगांव ने सीएसआर के तहत अनुमंडल अस्पताल को प्रदान किया डेंटल चेयर
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
भागलपुर, 03 फ़रवरी (हि.स.)। जिले एनटीपीसी कहलगांव ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत सोमवार को अनुमंडल अस्पताल, कहलगांव को एक आधुनिक डेंटल चेयर प्रदान की।
यह पहल समुदाय को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एनटीपीसी के सतत प्रयासों का हिस्सा है। इस अवसर पर संदीप नायक प्रमुख एनटीपीसी कहलगांव की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही सौरभ शर्मा विभागाध्यक्ष मानव संसाधन एवं भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
डेंटल चेयर का औपचारिक हस्तांतरण अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक को किया गया। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी कहलगांव अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान संबंधी योजनाओं का संचालन कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने एनटीपीसी की इस पहल को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर