एसडीएम और एसडीपीओ ने अधिकारियों के साथ रामनवमी रथयात्रा रूट का लिया जायजा
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

अररिया, 03 अप्रैल (हि.स.)।
फारबिसगंज में आगामी पांच अप्रैल को निकलने वाले मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ रथयात्रा शोभायात्रा जुलूस के रूट का एसडीएम शैलजा पांडेय,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ गुरुवार शाम को जायजा लिया।
इस साथ चल रहे स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती सहित अन्य अधिकारियों को साफ सफाई और सड़क पर बने गड्ढे को भरने की हिदायत दी।जुलूस रूट के दौरान सड़क को अतिक्रमित किए लोगों और दुकानदारों को भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया।फारबिसगंज राजेंद्र चौक से बड़ा शिवालय रोड,दरभंगिया बस्ती,सदर रोड,छुआपट्टी आदि के सड़क मार्ग और रूट का जायजा लेते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को एसडीएम और एसडीपीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह, आयोजन समिति के प्रमुख मनोज सोनी,प्रेम केशरी,आयुष कुमार,श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिम्पल चौधरी, किशु ठाकुर,भवेश कश्यप,बिट्टू साह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर