डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती को सफल बनाने के लिए अपना दल एस ने कमर कसी, रोहनिया विधायक ने की बैठक
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

_लखनऊ रैली के लिए बुक कराया ट्रेन में पांच बोगी
वाराणसी,07 जून (हि,स,)। अपना दल एस के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती पर आगामी दो जुलाई को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिये पार्टी ने कमर कस ली है। शनिवार को कनेरी मोहन सराय में पार्टी जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय मासिक कमेटी की बैठक में शामिल रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने रैली को लेकर मंथन किया। उन्होंने जिले भर से आए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ के मजबूती पर बल दिया।
विधायक ने अभियान के तहत सक्रिय सदस्य बनाने के लिए निर्देश दिया। विधायक ने आगामी 2 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर पार्टी के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील किया ।
विधायक डॉ.सुनील पटेल ने बताया कि यशकायी डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए वाराणसी से ट्रेन की 5 बोगी को बुक कराया गया है।कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रभारी व जिला महा सचिव राजकुमार वर्मा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव डॉ. उमेश पटेल, राकेश यादव, इंद्रजीत सिंह पटेल, अनीता पटेल ,दुर्गावती पटेल, डॉ.सुनीता पटेल, डॉ. वीरेंद्र वर्मा आदि ने भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी