जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 42.52 करोड़ रुपये का बजट पास
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
-श्रम बजट में भी 133.52 करोड़ रुपये का बजट पारित
हमीरपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। शुक्रवार को जिला पंचायत की वार्षिक बजट सम्बंधित बोर्ड 2024-25 की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत की अध्यक्षता में कस्वा राठ के गोरी रिसोर्ट में आहूत की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधि, सदर विधायक मनोज प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, सांसद हमीरपुर महोबा अजेंद्र सिंह राजपूत व जनपद के जिला पंचायत सदस्य, ब्लांख प्रमुख, अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी ,विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य अधिकारी उज्ज्वल अम्ब्ररीश ने कहा कि पुनरीक्षित बजट 42 करोड़ 52 लाख 37 हजार 629 का किया गया है। इस दौरान 17 सदस्यों में से 14 सदस्य उपस्थित रहे। सभी की संतुष्टि पर बजट को अंतिम रूप देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष मनरेगा का प्रस्तावित श्रम बजट सदन के समक्ष रखा गया।जिसमें 33,828 लाख मानव कार्य दिवस सृजन के सापेक्ष कुल 133,62 करोड़ का बजट सदन द्वारा चर्चा के बाद पारित किया गया। अन्य विषयों में व स्वामित्वाधीन सम्पति पर निर्मित दुकानों को नियंत्रित एवं विनियमित व जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य करने वाले अन्य विभागों के ठेकेदारों को नियंत्रित विनियमित किये जाने से सम्बंधित चर्चा कर विचार रख सहमति प्रदान की गई।
खनिज परिवहन शुल्क वसूली को लेकर संशोधन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। तो वहीं वेतन औऱ पेंशन, सीसी रोड निर्माण, नाला नाली निर्माण, बिल्डिंग निर्माण व तमाम विकास कार्याें को लेकर व जिला पंचायत के उपस्थित सभी सदस्यों व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत की सहमति से पारित किए गए। इस दौरान हरिओम सिंह, रामदुलारी, सुमन, दुष्यन्त सिंह, सुनीता रानी, अनुज कुमार राजपूत, विमलेश कुमारी, दीपा देवी, रामसजीवन, मदन कुमार, आशीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख मुस्करा वीरनारायण राजपूत, ब्लॉक प्रमुख राठ रामदुलारी, ब्लॉक प्रमुख मौदहा सुशीला देवी, ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर जयनारायण सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख सरीला चंडिका तथा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा