ऑपरेशन सिंदूर : आपातकाल के लिए रक्तदान का आह्वान, चित्तौड़ से भेजी तीन दमकल
- Admin Admin
- May 09, 2025

चित्तौड़गढ़, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गोलीबारी को देखते हुए जहां एक ओर भारत सरकार द्वारा तैयारियां की जा रही है वहीं सैनिकों को पुरजोर मदद करने और आपातकाल के लिए रक्त एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता होने पर अब रक्तदान का आह्वान किया है। वहीं इस बीच चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की तीन फायर ब्रिगेड को सीमावर्ती जिले बाड़मेर में भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावनाओं और हो रही गोलीबारी को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी ने स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की है। चित्तौड़गढ़ जिले और क्षेत्र में काम करने वाले स्वयं सेवी संगठनों को आपदा प्रबन्धन के मद्देनजर रक्तदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने इन संस्थाओं को लिखे पत्र में कहा है कि श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आपदा प्रबन्धन को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदाता और स्वयं सेवी संस्थाएं अपने कार्यकर्ताओं से रक्तदान करा सकते है। इससे किसी भी प्रकार की आपदा के समय में यह रक्त आम लोगाें, सैनिकों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस संबंध में कई स्वैच्छिक संगठनों ने सभी धर्म, वर्ग के लोगों को रक्तदान के लिए आह्वान किया है। वहीं स्वैच्छिक रक्तदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाए गए है।
बाड़मेर के लिए रवाना हुई दमकल
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आपदा की स्थिति को देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने सीमावर्ती जिलों में फायर ब्रिगेड की आवश्यकता को लेकर विभिन्न जिलों से दमकलें भिजवाई है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव इन्द्रजीत सिंह ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से तीन फायर ब्रिगेड भिजवाने के आदेश जारी किये है। इस संबंध में उन्होंने जिला कलक्टर एवं आयुक्त से समन्वय कर तुरंत प्रभाव से यह दमकलें भेजे जाने के आदेश दिये है। इसी प्रकार सीमावर्ती जिलों में उदयपुर से 9, अजमेर से 20, भीलवाड़ा से 7 और अन्य जिलों से भी दमकलें भेजी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल