तीन दिवसीय कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 से
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय तृतीय कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 फरवरी को होगा । कार्यक्रम को लेकर कृषि महाविद्यालय जोबनेर में तैयारियां जोरों पर की जा रही है इस प्रतियोगिता में कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के 14 कृषि महाविद्यालयों, 3 कृषि अनुसंधान केंद्रों, 4 कृषि अनुसंधान उपकेंद्रों, 8 कृषि विज्ञान केंद्रों एवं विश्वविद्यालय मुख्यालय के 200 से अधिक अशैक्षणिक कर्मचारी भाग लेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डॉ. बलराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित होगा। कुलपति डॉ बलराज सिंह ने कहा कि कहा की खेलकूद प्रतियोगिता अशैक्षणिक कर्मचारियों में आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके आपसी संबंधों को मजबूत करने का एक बेहतरीन विकल्प हैं। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रमुख रूप से कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकशी
,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, बैडमिंटन इत्यादि शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश