देवाल क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग, डीएम के समक्ष उठाए स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अनेक मुद्दे

गोपेश्वर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल ब्लाक की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्हाेंने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अनेक मुद्दे उठाए।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली, ग्राम प्रधान वाण पुष्पा देवी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भराण में वर्तमान में 28 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् हैं। साथ ही छह वर्ष की आयु के 18 बच्चे हैं। भराण में लगभग 350 परिवार रहते हैं। गांव के लिए जो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है वह चार किलोमीटर दूर है। ऐसे में यहां के बच्चों को आंगनबाड़ी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने गांव के लिए अलग से आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की। साथ ही लोहजंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की। उनका कहना है कि जब भी गांव में कोई बीमार पड़ता है अथवा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय लाना पड़ता है तो उन्हें 50 किलोमीटर दूर देवाल आना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो जाती है तो ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से रणधार से औली तक रोप-वे की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। यदि यहां पर रोप-वे का निर्माण हो जाता है तो पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इस दाैरान हीरा सिंह गढ़वाली, दीवान सिंह बिष्ट, गोलू बिष्ट, अवतार सिंह, मान सिंह, तारा सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर