राज्य में नवीन पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोलने के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए

जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के विभिन्न जिलों में नवीन पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोलने के लिए निजी क्षेत्र की संस्थाओं से राज एनओसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। पशुपालन—गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को इस पोर्टल का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए निजी क्षेत्र की संस्थायें, जो प्रदेश में नवीन पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना करना चाहती हैं, वे राज्य सरकार से इस सम्बन्ध में अनापत्ति प्रमाण पत्र/आवश्यकता प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज एनआरसी पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से 28 नवम्बर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से प्रदेश में पशु चिकित्सकों और अन्य तकनीकी कार्मिकों की कमी को आने वाले समय में पूरा करने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर विभाग के निदेशक डॉ आनंद सेजरा, अतिरिक्त निदेशक डॉ विकास शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस विभाग की समसंख्यक विज्ञप्ति चार अप्रेल 2025 के क्रम में राज एनआरसी पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत करने वाले संस्थान भी अपने ऑनलाइन आवेदन में राज्य सरकार द्वारा गठित आवेदन स्क्रूटनी समितियों द्वारा परीक्षण उपरांत दर्शायी गयी त्रुटियों का अवलोकन कर तदनुरूप आवश्यक संशोधन इस अवधि के दौरान कर सकते हैं। नवीन आवेदन तथा पूर्ववर्ती आवेदन में संशोधन करने के लिए विस्तृत जानकारी राज एनआरसी पोर्टल की वेबसाइट /तथा पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर