![](/Content/PostImages/b60af8eda22d394ad0056f861369ab35_1645468470.jpg)
गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। असम सचिवालय के बी ब्लॉक में श्रमिक कल्याण विभाग के मंत्री के सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक में तीन कारखाना निरीक्षक पद के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
श्रमिक कल्याण, चाय जनजाति और आदिवासी कल्याण विभाग के मंत्री रूपेश ग्वाला ने उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा, आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। हमारे विभाग का नाम ही श्रमिक कल्याण विभाग है। श्रम में लगे लोगों का कल्याण करना ही हमारा कर्तव्य है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फैक्ट्रियों या कार्यस्थलों में काम करने वाले मजदूर कानूनी लाभों से वंचित न हों और कार्यस्थल पर किसी भी दुर्घटना का शिकार न हों।
मंत्री ने नगांव के नवज्योति बरुवा, धेमाजी के आर्यन बरुवा और कामरूप (मेट्रो) के हिमाद्रि शेखर दास को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव बी. कल्याण चक्रवर्ती, श्रम सचिव अभिजीत बरुवा और श्रम आयुक्त अनामिका तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश