एक बिजली ग्रिड के लिए यूनिफ़ॉर्म प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल को मंजूरी
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय विद्युत समिति (एनपीसी) ने बिजली ग्रिड के उपयोग से जुड़े देशभर में लागू किए जाने वाले यूनिफ़ॉर्म प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल को तैयार किया है।
विद्युत मंत्रालय के अनुसार सीईए के अध्यक्ष घनस्याम प्रसाद की अध्यक्षता में 14 नवंबर को नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय विद्युत समिति की बैठक में इसे मंजूरी दी गई।
यूनिफ़ॉर्म प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल का लक्ष्य ग्रिड स्थिरता, विश्वसनीयता, सुरक्षा और 2030 तक राष्ट्रीय ग्रिड में 450 गीगावॉट और 2047 तक 2100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करना है। प्रयोज्यता, सुरक्षा प्रणाली की सामान्य रूपरेखा, सुरक्षा योजनाएं, निगरानी और लेखा परीक्षा, डिस्टरबेंस निगरानी- विश्लेषण और रिपोर्टिंग, सुरक्षा लेखा परीक्षा, कार्यदक्षता निगरानी तथा अनुपालन निगरानी यूनिफ़ॉर्म प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल की मुख्य विशेषताएं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा