शराब के पैसे न मिलने से नाराज पिता ने खेत में जाकर कर ली आत्महत्या

बांदा, 02 नवम्बर (हि.स.)। चिल्ला थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न मिलने से नाराज एक पिता ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम बिछवाही में रहने वाला 52 वर्षीय नंदलाल सिंह अपने बेटे विशाल और बलदेव के साथ गांव में रहता था। वह शराब पीने का आदी था। शराब पीने के लिए वह पैसे अपने बेटों से मांगता था।

शनिवार सुबह नंदलाल अपने बेटे से शराब के लिए पैसे मांगे। बेटे ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो नंदलाल इस बात से बेहद नाराज होकर घर से निकलकर खेत की ओर चला गया। कुछ समय बाद, खेत में जाकर उसने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सबसे पहले उसके बेटे विशाल और बलदेव को हुई, जो तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

इस बारे में क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नंदलाल के बेटे विशाल और बलदेव ने सुबह ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है लेकिन पुलिस ने सभी संभावनाओं की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर