भारत से नेपाल प्रवेश करते ही 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

अररिया 21 नवम्बर(हि.स.)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी का टिकुलिया बस्ती सूखा नशा के कारोबार का केन्द्र बन गया है।आए दिन कार्रवाई के बावजूद सुखा नशा के कारोबार पर विराम नहीं लग पा रहा है।इसी कड़ी में शुक्रवार को जोगबनी टिकुलिया बस्ती से नेपाल प्रवेश करते ही एक नेपाली नागरिक को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को सूचना मिली थी कि टिकुलिया बस्ती से मादक पदार्थ आने वाला है,जिसको लेकर जोगबनी टिकुलिया बस्ती से सटे नेपाल परिक्षेत्र में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मुस्तैद हो गई।इसी क्रम में टिकुलिया बस्ती के नेपाल साइड में विराटनगर महानगरपालिका वार्ड नंबर 16 दरहैया चौक पर बाइक सवार को रोक कर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जांच की तो पेंट की जेब में 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय राजू बी.के. मोरंग जिले के सुंदर हरेचा निवासी के रुप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने जोगबनी से खरीददारी कर नेपाल में युवाओं के बीच बेचने की बात कही।गिरफ्तार व्यक्ति को इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रख कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर