विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटा अररिया प्रशासन, डीएम ने की समीक्षा बैठक

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटा अररिया प्रशासन, डीएम ने की समीक्षा बैठक

फारबिसगंज/अररिया, 6 सितंबर (हि.स.)।आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को अररिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने आत्मन कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने सबसे पहले जिले में गठित सभी 22 कोषांगों के नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से समझाया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्मिक डेटाबेस, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, ईवीएम का मूल्यांकन, वाहनों की उपलब्धता और पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था जैसी सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाएं।

बैठक में पीपीटी (PowerPoint Presentation) के जरिए एक-एक कर सभी कोषांगों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। उन्होंने इसके लिए हर संभव तैयारी पहले से ही करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर