एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया छठ घाट का निर्माण
- Admin Admin
- Oct 27, 2025
अररिया, 27 अक्टूबर(हि.स.)। लोक-आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ की छटा यूं तो पूरे देश में फैली है। चार दिनों का अति कठोर वाला यह पर्व पूरी तरह से प्रकृति को समर्पित है और प्रकृति प्रदत्त समानों के साथ बिना पंडित के ही भगवान भास्कर की आराधना की जाती है।
भारत नेपाल सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के जवान भी छठ पूजा की तैयारी में तल्लीन देखे गए।भारत के विभिन्न प्रांतों के शामिल एसएसबी जवान के परिवार वालों के द्वारा भी लोक आस्था का यह पर्व मनाया जा रहा है।
बथनाहा भद्रेश्वर नहर के पास एसएसबी जवान के परिवार वालों के द्वारा डूबते और उगते हुए सूर्य की उपासना की जाती है।जिसको लेकर सोमवार को एसएसबी जवानों ने बथनाहा के भद्रेश्वर नहर के पास ग्रामीणों को साथ मिलकर छठ घाट का निर्माण किया।
एसएसबी जवानों में छठ घाट निर्माण को लेकर काफी उत्साह देखा गया।हाथ में राइफल थामने वाले एसएसबी जवान कुदाल लेकर घाट को छिलते और बराबर करते देखे गए।जिसे स्थानीय ग्रामीण देखकर हर्षित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



